Sat. Dec 28th, 2024
Advertisement

भारत के शेरों का डांस! DRG जवानों का AK-47 वाला वीडियो वायरल

DRG जवानों का AK-47 वाला वीडियो वायरल

Viral Video: भारत के यह जवान एक बहुत बड़ा ऑपरेशन करके नाच रहे हैं. AK-47 लेकर नाच रहे जवानों ने ऐसे खूंखार नक्सलियों का शिकार किया है जिन्होंने कई मासूमों की जान ली थी. भारत के इन जवानों ने उन नक्सलियों को मारा है जिन पर 40 लाख रुपए का इनाम था और अब सफल ऑपरेशन के बाद डीजे पर नाचा जा रहा है. नीचे दी गई वीडियो में आपको दिखाएंगे कि नक्सलियों का शिकार करने के बाद सीआरपीएफ के ये जवान क्यों नाच रहे हैं.

DRG Jawan Dance Video: Ak47 के साथ Video हुआ Viral, पढ़ें पूरी खबर

दरअसल छत्तीसगढ़ के कांकेर और नारायणपुर इलाकों में नक्सलियों ने तांडव मचा रखा था. यह नक्सली आए दिन आम लोगों की जान ले रहे थे, सुरक्षा बलों पर हमले कर रहे थे लेकिन सीआरपीएफ के जवानों ने 100 घंटे के ऑपरेशन के बाद पांच नक्सलियों को मार गिराया है. नक्सलियों को मारने के बाद सीआरपीएफ के जवान एसएलआर यानी सेल्फ लोडिंग राइफल्स, Ak-47 और इंसास राइफल्स लेकर नाच रहे हैं. अब आपको बताते हैं कि सीआरपीएफ की यह जवान नाच क्यों रहे हैं.

मिशन कंप्लीट! DRG जवानों का डांस देखकर आप भी थिरक उठेंगे

दरअसल नक्सली जब भी सुरक्षा बलों पर हमला करते हैं और जवानों को मार देते हैं उसके बाद वह जश्न मनाते हैं. यह सभी नक्सली जवानों के शवों के सामने नाचते हैं लेकिन इस भारत सीआरपीएफ के जवानों ने नक्सलियों को ठोक कर डांस किया है. आपको बता दें कि भारत सरकार ने नक्सलियों के खिलाफ सबसे बड़ा ऑपरेशन छेड़ रखा है पिछले 10 महीना में करीब 200 नक्सलियों को मारा जा चुका है और अब इसी कड़ी में सीआरपीएफ के जवानों ने नक्सलियों का मनोबल तोड़ने और अपनी सफलता का जश्न मनाने के लिए डांस किया है. नक्सली देश को अंदर से खोखला कर रहे हैं लेकिन भारत सरकार तेजी से इनका सफाया कर रही है:- पूरी वीडियो नीचे देखें. 

AK-47 के साथ धमाकेदार डांस! DRG जवानों का ये 10 सेकंड का वीडियो जीत लेगा आपका दिल

By HGNEWS TEAM

HGNEWS.in delivers the latest and most reliable news, keeping you updated every moment. Stay informed with headlines that matter, all in one place.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *