पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका करते हुए बंपर कमाई के साथ सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। जानें इस फिल्म की ताजा कमाई, ट्रेंडिंग आंकड़े, और पैन इंडिया में मिली जबरदस्त ओपनिंग!
पुष्पा 2 एक तूफान बनकर आई और अब तक उसका सैलाब बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रहा है
आपको बता दें कि Pushpa 2 ने कमाई के वो आंकड़े पेश किए हैं, जो आमतौर पर किसी फिल्म के लिए सोचना भी मुश्किल है। फिल्म के लाइफटाइम कलेक्शन को पार करना भी मुश्किल होता है, लेकिन पुष्पा 2 ने महज चार दिनों में वह सब कर दिखाया है.
Pushpa 2 Box Office Collection
आपको बताते हैं Pushpa 2 के ताजा आंकड़े. अगर हम एडवांस बुकिंग और 100 करोड़ की कमाई जोड़ें, तो पुष्पा कुल मिलाकर अब तक बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा चुकी है. पुष्पा ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 550 करोड़ की कमाई कर ली है. अगर हम सिर्फ भारतीय बाजार की बात करें, तो यह शानदार रही है. कल तक 529 करोड़ से ज्यादा की कमाई केवल भारतीय बाजार में हो चुकी है.
अगर हम देखें तो सबसे ज्यादा कमाई तमिलनाडु में हुई है, इसके बाद केरल और फिर नॉर्थ इंडिया में भी पुष्पा ने धूम मचाई है. यह हैरानी की बात है कि किसी दक्षिण भारतीय फिल्म को अब तक के बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों से बड़ी ओपनिंग मिली है. अगर हम ग्रॉस इंडियन कलेक्शन की बात करें, तो यह 632 करोड़ के पास जा चुका है. यह आंकड़े सच में हैरान कर देने वाले हैं.
पुष्पा के शोज अभी भी हाउसफुल जा रहे हैं और ऑक्युपेंसी भरपूर है. चाहे नॉर्थ इंडियन मार्केट की बात करें या साउथ की, हर जगह पुष्पा के लिए थिएटर में मारामारी देखने को मिल रही है. यह बताता है कि आने वाले कई वीकेंड्स में भी धमाल जारी रह सकता है. अब तक सुपरहिट फिल्मों के लिए 1000 करोड़ का पैरामीटर सेट हुआ था, लेकिन पुष्पा इसे 2000 करोड़ तक ले जा सकती है, और यह कोई हैरानी की बात नहीं होगी.
हिंदी मार्केट में भी नाइट शोज की ऑक्युपेंसी 86% के आसपास जा रही है, जबकि आफ्टरनून शोज में यह आंकड़ा 93-94% के आसपास है. यह आंकड़े अपने-आप में बहुत बड़े हैं और लंबे वक्त तक ऑक्युपेंसी और ऑडियंस की भीड़ बनी रहेगी. ऐसे में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) का क्रेज वाकई में पैन इंडिया है, यह पूरी तरह से साफ है.
Must Read: पुष्पा 2 फिल्म हुई लीक: Tamilrockers और Filmyzilla से करें डाउनलोड