Pushpa 2 पर Allu Arjun का बड़ा बयान! साउथ की तुलना में नॉर्थ इंडिया में ज्यादा कमाई करेगी फिल्म? Rashmika Mandanna की भी हो रही है जमकर चर्चा। जानें पूरी खबर।
पुष्पा 2 को लेकर माहौल बन चुका है. अल्लू अर्जुन के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होगी, ट्रेलर, टीजर और गाने आ चुके हैं. पुष्पा 2 मूल रूप से तेलुगू फिल्म है इसलिए इस फिल्म का बस साउथ इंडिया में ज्यादा होना चाहिए लेकिन माहौल जैसा दिख रहा है इसके अनुसार नॉर्थ इंडिया में भी इसके क्रेज में कोई कमी नहीं है पूरा नॉर्थ इंडिया इसमें डूबा हुआ है, ऐसे में पटना में हुआ ट्रेलर लॉन्च इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. ऐसे में अगर कहीं अल्लू अर्जुन की फिल्म साउथ से ज्यादा नॉर्थ में चल जाए तो कोई छोटी बात नहीं होगी.
कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि यह हिंदी पट्टी से 600 करोड़ के आसपास का बिजनेस कर सकती है आइए जानते है कि ऐसा क्यों हो सकता है?
सबसे पहले बात है कि पुष्पा 2 के पहले पाठ को जितना साउथ में देखा गया उतना ही नॉर्थ में भी देखा गया था, इसके गाने बहुत ज्यादा वायरल हुए थे. मुझे याद नहीं आता कि इस फिल्म से ज्यादा हाल फिलहाल में किसी की फिल्म की REEL वायरल हुई होगी. इसके दो गाने श्रीवल्ली और O Antava को लोगों ने इतना प्यार दिया जिसकी कोई सीमा नहीं. हिंदी पट्टी की ऑडियंस ने इस पर खूब reel बनाइ.
इसके अलावा ‘पुष्पा झुकेगा नहीं’ एक ऐसा डायलॉग साबित हुआ जिस पर डेविड वार्नर तक ने reel बनाई उनका यह सिग्नेचर स्टाइल बन गया. यह डायलॉग हिंदी में था, हिंदी ऑडियंस के बीच इस संवाद ने ऐसा घर किया की पुष्पा का अगला पाठ जरूर देखना चाहिए.
पहला पार्ट ने भारत भर से कुल 267 करोड़ की कमाई की थी. हिंदी बेल्ट में 106 करोड़ के आसपास कलेक्शन इसने किया था कम से कम यह इस बार इस कलेक्शन में 3 से 4 गुना बढ़ोतरी हो सकती है.
नॉर्थ इंडिया में फिल्म इसलिए भी ज्यादा अच्छा काम सकती है क्योंकि अब अल्लू अर्जुन कोई साउथ सुपरस्टार नहीं रहे हैं वह सही मायनों में पूरे देश में पॉपुलर हो गए हैं उनके फैंस भारत भर में नॉर्थ बेल्ट भी इसमें पीछे नहीं है. यह थोड़ा अतिशयोक्ति होगी लेकिन कहना गलत नहीं होगा कि अल्लू अर्जुन अब अपने दम पर नॉर्थ के थिएटर में शाहरुख, सलमान जैसी क्राउड पुलिंग कर सकते हैं.
हिंदी ऑडियंस की संख्या साउथ की भाषा में फिल्में देखने से ज्यादा है इसलिए फिल्म का हिंदी वर्जन ज्यादा कमा सकता है यदि माहौल बढ़िया बन गया तो इसमें कोई दो राय नहीं की पिक्चर साउथ की भाषाओं को बॉक्स ऑफिस के मामले में पीछे छोड़ सकती है पर फिल्म के कंटेंट पर सब निर्भर करेगा यदि कंटेंट अच्छा रहता है पिक्चर अच्छी चलेगी यदि कंटेंट खराब होता है तो कोई गारंटी नहीं क्योंकि जनता OTT आने के बाद से स्मार्ट हो गई है.
अगर आप लॉटरी के शौकीन हैं और नागालैंड लॉटरी सांबद (Nagaland Lottery Sambad) में हिस्सा…
अल्लू अर्जुन और फहाद फासिल की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' रिलीज़ के बाद Tamilrockers…
बेंगलुरु के एक बाइक टैक्सी ड्राइवर ने हर महीने ₹80,000-₹85,000 तक कमाई का दावा किया.…
पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका करते हुए बंपर कमाई के साथ सभी रिकॉर्ड…
Trident Share Price: ट्राइडेंट मिडकैप टेक्सटाइल कंपनी ने 9 दिसंबर 2024 को अपने शेयर की…
SNAP exam analysis 2024: आज SNAP 2024 का टेस्ट 1 हुआ। पहला सत्र दोपहर 2:00…