अगर आपने भी PM Internship Yojana 2024 के अंदर फॉर्म ऑनलाइन फिल किया था तो अभी इस योजना के अंदर कंपनियों की तरफ से आपको ऑफर लेटर रिसीव होना शुरू हो चुके हैं. आपको Login करके अपना जो ऑफर लेटर है उसे एक्सेप्ट करना होगा. इस आर्टिकल के अंदर आपको पूरी प्रक्रिया बताया जाएगा की कैसे आपको आगे का जो प्रक्रिया है वह कंप्लीट करना है. कुछ सरकार की तरफ से जरूरी डेट जारी की गई जिनका भी आपको ध्यान रखना है. तो पूरी जानकारी इस आर्टिकल के अंदर आपको देने वाला हूं.
PM Internship Yojana 2024
- तो सबसे पहले तो पीएम इंटर्नशिप योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर क्लिक करना है.
- pminternship.mca.gov.in/login
अब यहां पर आप देखोगे की सबसे पहले तो एक इंपॉर्टेंट मैसेज दिया जा रहा है, ‘जितने भी कैंडिडेट है जिन्होंने अप्लाई किया था उनका ध्यान रखना है कि यहां पर पीएम इंटर्नशिप योजना के अंदर ऑफर रिसीव होने के बाद में फर्स्ट पेज में जिन लोगों ने भी इंटर्नशिप के लिए अप्लाई किया था उनको 30 नवंबर तक ज्वाइन कर लेना है जिसमें की गवर्नमेंट की तरफ से जो वन टाइम आपको ग्रैंड देने के लिए बोला गया था ₹6000 का यह आप देखोगे कि दो दिन के बाद में यानि 2 दिसंबर को गवर्नमेंट की तरफ से आपके अकाउंट में भेज दिया जाएगा‘ और भी कुछ चीज हैं जो कि मैं आगे आपको बताऊंगा उनको ध्यान रखना है.
इस तरह करें पीएम इंटर्नशिप योजना के ऑफर को एक्सेप्ट
तो सबसे पहले तो आपको बता देता हूं कि ऑफर को आपको किस तरीके से एक्सेप्ट करना है. तो इसके लिए सबसे पहले आपको login करना होगा. Login के टेप पर क्लिक करें और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें फिर पासवर्ड लिख कर लॉगिन करें. अगर आप पासवर्ड भूल चुके हो तो फॉरगेट करने का ऑप्शन यहां पर दिया गया है आप फॉरगेट करके नया पासवर्ड जेनरैट करके लॉगिन कर सकते हैं. PM Internship Scheme Login करने के बाद आप देखोगे कि पीएम इंटर्नशिप स्कीम का जो डैशबोर्ड है हम इसके अंदर आ चुके हैं.
- यहां पर कई सारी इनफार्मेशन आपको देखने को मिल जाते हैं. सबसे पहले तो आपके पहला विकल्प देखने को मिल जाता है कि Internships आपने कितनी अप्लाई कि है. एक साथ में पांच कंपनियों के अंदर आप इंटर्नशिप अप्लाई कर सकते है.
- दूसरे विकल्प में आपको देखने को मिल जाता है कि कितनी कंपनियों ने आपको शॉर्टलिस्ट (Internships Shortlisted) किया गया है. तो यहां पर आपको नंबर देखने को मिल जाता है.
- इसी के साथ में में जो तीसरा विकल्प है जो कि यहां पर दिखाया गया कि ऑफर रिसीवर (Offers Received) का यहां पर आपको किसी भी कंपनी ने अगर सिलेक्ट किया है तो यहां पर आपको देखने को मिलेगा. हो सकता है आपके केस में एक से ज्यादा कंपनियों ने आपको रीच किया हो तो आप जिस भी कंपनी के साथ जाना चाहते हो आप यहां पर क्लिक करके उसके साथ में जा सकते हो तो.
मेरे केस में मैंने दो ही कंपनियों के अंदर अप्लाई किया था और यहां पर एक कंपनी की तरफ से मुझे ऑफर आ चुका है. तो यहां पर आपको कई सारी इनफार्मेशन देखने को मिल जाती हैं. इंटर्नशिप जीस भी कंपनी के अंदर आप करने वाले हो कि सेक्टर की है. यहां पर आप सभी को उसकी जो लोकेशन है जहां पर आपकी जॉइनिंग होने वाली है, आप यहां पर देख सकते हो. क्या एरिया होगा और इसी के साथ में जिला कौन सा होगा, यहां पर कंप्लीट डिटेल आपको दिखाए गई हैं.
PM Internship Program Accept Kaise Kare जाने पूरी जानकारी
यहां पर एक्शन के टैब पर अगर आप क्लिक करोगे तो तीन ऑप्शन आते हैं. यहां पर अगर आप किसी भी कंपनी के साथ में नहीं जाना चाहते हो तो रिजेक्ट कर सकते हो जैसे कि मल्टीप्ल आपको ऑफर रिसीव हुए तो किसी एक कंपनी के अंदर ही आप इंटर्नशिप कर सकते हो तो बाकी के जो इंटर्नशिप है उनको आप रिजेक्ट कर सकते हो लेकिन उससे पहले आपको जिसको एक्सेप्ट करना है उसको कैसे एक्सेप्ट करना वह बता देता हूं.
सबसे पहले तो यहां पर पहले जो ऑप्शन दिया गया है ‘व्यू प्रोविजनल इंटर्नशिप लेटर View Provisional Internship Letter’ इस ऑप्शन पर अगर आप क्लिक करोगे तो यहां पर आप देखोगे कि आप सभी के सामने एक पीडीएफ जनरेट हो जाती है जहां पर आप देखोगे कि यहां पर कंपनी की कंप्लीट डिटेल दिखाए गई हैं किस कंपनी के अंदरआपकी जॉइनिंग होने वाली जैसे कि मेरे केस में यहां पर टाइटन के अंदर हम इंटर्नशिप करने वाले हैं नीचे की तरफ आप आओगे तो यहां पर कंपनी के अंदर आपका क्या रोल रहेगा, इंटर्नशिप आपकी किस डेट से स्टार्ट है, इंटर्नशिप का ड्यूरेशन क्या होगा यह सारी डिटेल आपको देखने को मिल जाती हैं.
जैसे कि आप नीचे की तरफ देखोगे तो ₹6000 की जो आपको गवर्नमेंट की तरफ से ग्रैंड मिलने वाला है उसके बारे में भी यहां पर डिस्क्राइब किया गया है. जब भी आप जॉइन करोगे तो यह जो पैसा है जॉइनिंग के टाइम पर ही आपको मिल जाएगा और इसी के साथ में ₹5000 जो महिना आपको दिए जाने है वह भी इसमें क्लियर कर दिया गया है कि यहां पर ₹500 कंपनी प्रोवाइड करेगी और ₹4500 गवर्नमेंट यहां पर हर महीने देने वाली है जो की डीबीटी के माध्यम से आप सभी के अकाउंट में आने वाले हैं.
तो यहां पर आपको यह भी चेक कर लेना है कि आपका आधार से कौन सा बैंक अकाउंट लिंक है क्योंकि यह जो पैसे हैं आपके आधार इनेबल बैंक अकाउंट के अंदर ही आने वाले हैं. इसी के साथ में जितने भी लोग इंटर्नशिप करेंगे यहां पर जैसे कि गवर्नमेंट ने बोला था उनको इंश्योरेंस कवर भी फ्री में दिया जाएगा तो इसके अंदर आप देखोगे कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana) इसी के साथ में जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana) का जो लाभ है आपको मिलने वाला है और यहां पर जॉइनिंग के लिए कहां पर आपको रिपोर्ट करना है क्या-क्या डॉक्यूमेंट देना है तो यहां पर आप देखोगे कि All Original Educational Certificates आपको लेकर जाने है, पासपोर्ट साइज की फोटो की जरूरत होगी, आईडेंटिटी प्रूफ में आधार कार्ड, पैन कार्ड या फिर ड्राइविंग लाइसेंस जो भी आपके पास में है उसकी दो कॉपी बनाकर के आपको लेकर के जानी है. बाकी किसी भी तरीके का कोई डाउट है या फिर आपको कोई इनफार्मेशन चाहिए तो कान्टैक्ट पर्सन जो भी है उनके जो कॉन्टैक्ट डिटेल है यहां पर आपको दिखाए गए हैं.
तो यह आपका लेटर है इसको आपको प्रिंट करके अपने पास में सुरक्षित करके रख लेना है. अगर प्रिंटेड नहीं है तो आपको इसको डाउनलोड कर लेना है. किसी भी साइबर कैफे पर जाकर के इसको आप प्रिंट कर सकते हो.
इस तरह होगा पीएम इंटर्नशिप योजनाका ऑफर एक्सेप्ट
ऑफर को एक्सेप्ट कैसे करना वह मैं आपको बता देता हूं. तो यहां पर एक्सेप्ट ऑफर की टैब पर क्लिक करना है और यहां पर ओके करेंगे तो इस तरीके से आप देखोगे कि हमने ऑफर एक्सेप्ट कर लिया है. हमारी जो एप्लीकेशन है वहाँ आप देखोगे कि Offer Accepted के सेक्शन में आ चुकी है बाकी की जिन भी कंपनियों के अंदर आप ज्वाइन नहीं करने वाले हो उनको आप यहां पर रद्द कर सकते हो.
तो यह था सिलेक्शन का पूरा प्रोसेस इस तरीके से आप सभी लोग ऑफर को एक्सेप्ट कर सकते हो और एक्सेप्ट करने के बाद में जिस भी डेट में आपको जॉइनिंग के लिए बोला गया है उस डेट में आप सभी को अपने कुछ डॉक्यूमेंट के साथ में जो कि आपका ऑफर लेटर के अंदर मेंशन किए गए हैं जैसे कि आधार कार्ड, बैंक पासबुक, यह सारी चीज आपको लेकर जाना है. अभी इस योजना के अंदर फर्स्ट पेज में जिन लोगों का भी सिलेक्शन हुआ है उन लोगों को 30 नवंबर से पहले अपनी जो इंटर्नशिप है उसको जॉइन कर लेना है यहां पर दो दिसंबर को गवर्नमेंट की तरफ से पीएम इंटर्नशिप योजना PM Internship Yojana 2024 के अंदर जो आपको एक मुफ्त ₹6000 बोले गए थे वह दिए जाएंगे. आप सभी के इंटर्नशिप शुरुआत होने के बाद में आप सभी को 12 महीने तक सरकार की तरफ से जो ₹5000 महीने बताए गए हैं वह आपको दिए जाएंगे.