Tue. Feb 4th, 2025
Advertisement

अचानक फैसला! विक्रांत मैसी ने एक्टिंग से लिया संन्यास, फैंस हुए हैरान

Vikrant Massey made a Big Announcement

क्या आपने कभी सोचा था की हसीन दिलरूबा, 12वीं फेल और लुटेरा जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बनाने वाले Vikrant Massey इतनी जल्दी फिल्मों को अलविदा कह देंगे.

37 साल की उम्र में विक्रांत ने ऐसा फैसला लिया है जिसे सुनकर उनके चाहने वाले भावुक हो गए. आखिर क्यों उन्होंने अपने सफल करियर के शिखर पर ऐसा कदम उठाया चलिए जानते हैं पूरी कहानी!

Vikrant Massey का Instagram पर किया गया पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vikrant Massey (@vikrantmassey)

दरअसल विक्रांत मैसी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने फैंस को चौंका दिया है उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि:-

“पिछले कुछ साल और उससे पहले का समय काफी अनोखा रहा है. मैं आप सभी का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मेरा साथ दिया लेकिन अब वक्त आ गया है कि मैं एक पति-पिता और बेटे के रूप में अपनी जिम्मेदारियां को प्राथमिकता दूं. साल 2025 में हम आखरी बार मिलेंगे”.

पिछले दो फिल्मों और इन सालों की यादों के लिए आप सभी का धन्यवाद. बता दे कि उनके इस पोस्ट ने फैन्स को झकझोर कर रख दिया है. फैन्स जहां एक तरफ इस फैसले से दुखी है वहीं दूसरी तरफ उनके इस कदम को सम्मान भी दे रहे हैं. बता दे की विक्रांत का सफर जितना प्रेरणादायक रहा है उतना ही संघर्ष से भरा हुआ भी रहा है. छोटे परदे से शुरुआत करने वाले सभी नेता ने धूम मचाओ धूम और बालिका वधू जैसे टीवी शोज में काम कर टीवी की दुनिया में अपनी पहचान बनाई.

बालिका वधू में भी काम कर चुके थे विक्रांत मैसी

बालिका वधू में श्याम के रोल ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया. इसके बाद साल 2013 में उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री ली और फिल्म लुटेरा से बड़े पर्दे पर अपनी पहचान बनाई. उनकी शानदार ऐक्टिंग ने धीरे धीरे दर्शकों का चहेता बना दिया. हसीन दिलरुबा, 12वीं फेल और साबरमती रिपोर्ट जैसे फिल्मों में उनके किरदार ने गहरी छाप छोड़ी. विक्रांत का अभिनय सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं रहा, वेब सीरीज जैसे मिर्जापुर और क्रिमिनल जस्टिस ने उनकी फैन फॉलोइंग को और भी बढ़ा दिया. हर रोल में एक अलग गहराई, एक नई ऊर्जा यही विक्रांत मैसी को सबसे खास बनाती थी.

Vikrant Massey का चौंकाने वाला फैसला, 2025 में एक्टिंग को कहेंगे अलविदा!

वही साल 2025 में विक्रांत विक्रांत मैसी आखरी बार बड़े पर्दे पर नजर आएंगे लेकिन क्या यह सच में उनकी एक्टिंग की विदाई होगी या फैंस को किसी बड़े सरप्राइज का इंतजार करना चाहिए यह तो वक्त ही बताएगा, फिलहाल हर कोई उनकी आखिरी दो फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहा है.

Also Read: Pushpa 2: साउथ छोड़ नॉर्थ में मचाएगी तहलका? Allu Arjun का बड़ा बयान, Rashmika भी बनी चर्चा का केंद्र!

By HGNEWS TEAM

HGNEWS.in delivers the latest and most reliable news, keeping you updated every moment. Stay informed with headlines that matter, all in one place.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *