Tue. Feb 4th, 2025
Advertisement

हुआ आपका काम आसान | मात्र 2 मिनट में मोबाइल फोन से Resume/CV बनाना सीखे

Mobile Phone Se Resume Kaise Banaye
Mobile Phone Se Resume Kaise Banaye

जब भी हम कही इंटरव्यू देने जाते है तो सबसे पहले हम अपना CV/Resume देते है उसके बाद हमारा इंटरव्यू शुरू होता है. अगर आपके पास आपका Resume नहीं है तो आज मैं आपको Mobile Phone Se Resume Kaise Banaye उसकी पूरी जानकारी देने वाला हूँ.

Mobile Phone Se Resume Kaise Banaye

मोबाइल से resume बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में Resume PDF Maker / CV Builder application download करनी होगी. ये ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगी. Application डाउनलोड करने के बाद उसको ओपन करना हैं.

अब आपके सामने एक Page ओपन होगा ‘Add Profile’ तो आपको + वाले विकल्प पर क्लिक करना है. अब आपके सामने Profile Name लिखा आ रहा होगा तो आप कोई भी नाम लिख कर ‘Ok’ वाले बटन पर क्लिक करना हैं.

Resume Kaise Banaye

नेक्स्ट पेज में आपके सामने कुछ विकल्प आएंगे. तो एक एक करके वो सारे विकल्प आपको भरने है, जिसमें आपका नाम, ईमेल, नंबर, डेट ऑफ बर्थ, Gender, मैरिटल स्टेटस, पासपोर्ट डीटेल, एड्रैस, सिटी, स्टेट इत्यादि भरनी है. सारी डीटेल भरने के बाद आपको Next Page पर जाना है.

Apne Mobile Se Resume Kaise Banaye

अब यहां आपको Resume Heading & Summary आएगी तो आप इसको भी भर ले. उदाहरण के लिए नीचे लिखा गया है तो आप उसको पढ़ कर समझ जाओगे. Heading और Summary भरने के बाद नेक्स्ट पर जाए.

Resume Heading and Summary
Resume Heading and Summary

नेक्स्ट पेज पर Career Objective का विकल्प आएगा तो नीचे + वाले बटन पर क्लिक करके आप अपने हिसाब से Objective सेलेट कर ले फिर नेक्स्ट पर क्लिक करें.

ठीक उसी तरह Education Qualification का पेज आएगा तो नीचे + पर क्लिक करके जो Education आपको डालनी है वो डाल ले फिर नेक्स्ट पर जाए.

Education Qualification
Education Qualification

नेक्स्ट पेज पर Work का ऑप्शन आएगा तो + पर क्लिक करके work डीटेल डाल लीजिए.

उसी तरह नेक्स्ट पेज पर Project का विकल्प आएगा तो + पर क्लिक करके Project Name, Details आदि जानकारी भरें फिर नेक्स्ट पर जाए.

नेक्स्ट पेज में skills and others का विकल्प आएगा, इसमें भी आपको सारी जानकारी भरनी है फिर नेक्स्ट पर क्लिक करना है.

Skills and Others
Skills and Others

नेक्स्ट पेज पर User Defined Field का विकल्प आएगा तो + पर क्लिक करके आपको इसकी भी जानकारी ऐड करनी है.

ठीक इसी तरह आपके सामने कुछ विकल्प और आएंगे जैसे की Reference, Declaration ये दोनों विकल्प करने के बाद आपको TICK पर क्लिक करना है.

आपका Resume बनकर तैयार है. जो जो आपने डीटेल भरी थी वो सारी डीटेल बनकर आपके सामने आ गई है, आपको कुछ edit करना है तो आप उसमें edit कर सकते हो.

Video


मोबाइल फोन पर Resume बनाने के लिए कौन-कौन से ऐप्स सबसे अच्छे हैं?

मोबाइल पर Resume बनाने के लिए कई बेहतरीन ऐप्स उपलब्ध हैं। इनमें से कुछ प्रमुख ऐप्स हैं:

  • Canva: यह ऐप आकर्षक और प्रोफेशनल डिज़ाइन वाले टेम्पलेट्स प्रदान करता है।
  • Microsoft Word: इसमें आप खुद से कस्टमाइज़्ड Resume बना सकते हैं।
  • Google Docs: इसका इस्तेमाल आसान है, और यह फ्री है।
  • Resume Builder Apps: जैसे कि Zety, Novoresume, और Resume Star जो आपके डेटा को प्रोफेशनल फॉर्मेट में ढालते हैं।

मोबाइल फोन पर रिज्यूम को PDF फॉर्मेट में कैसे सेव करें?

PDF फॉर्मेट में Resume सेव करना आसान है। यहाँ स्टेप्स दिए गए हैं:

    1. ऐप में Resume डिज़ाइन करें (जैसे Canva, Google Docs)
    2. जब Resume तैयार हो जाए, तो “Export” या “Save As” ऑप्शन चुनें.
    3. वहाँ से PDF Format का चयन करें और सेव कर लें.
    4. अब आपका रिज़्यूमे PDF में सेव हो गया है, जो सभी डिवाइसेज़ में ओपन किया जा सकता है.

मुझे उम्मीद है की आपको समझ आ गया होगा की Mobile Phone Se Resume Kaise Banaye अब आपको पता चल गया होगा. कोई प्रश्न हो तो कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते हो.

By HGNEWS TEAM

HGNEWS.in delivers the latest and most reliable news, keeping you updated every moment. Stay informed with headlines that matter, all in one place.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *